Search the Collection

Sunday, August 8, 2021

नीरज चौपरा

 

कब तक बोझ संभाला जाए,
द्वंद्व कहां तक पाला जाए
दूध छीन बच्चों के मुख से
क्यों नागों को पाला जाए

दोनों ओर लिखा हो भारत
सिक्का वही उछाला जाए

तू भी है राणा का वंशज
फेंक जहां तक भाला जाए

इस बिगड़ैल पड़ोसी को तो
फिर शीशे में ढाला जाए

तेरे मेरे दिल पर ताला
राम करें ये ताला जाए

'वाहिद' के घर दीप जले तो
मंदिर तलक उजाला जाए

--------------- वाहिद अली ‘वाहिद’

Wednesday, June 30, 2021

अजीब हुस्न है

अजीब हुस्न है उन सुर्ख़ सुर्ख़ गालों में

मय-ए-दो-अतिशा भर दी है दो पियालों में..

सुनें जो आप तो सोना हराम हो जाए

तमाम रात गुज़रती हैं जिन ख़यालों में..

उम्मीद-ओ-यास ने झगडे में डाल रक्खा है

न जीनेवालों में हम हैं न मरनेवालों में..

यहाँ ख़िज़ाँ का खटका न ख़ौफ़ गुलचीं का

बहार गुल में रहे या तुम्हारे गालों में..

नहीं है लुत्फ़ कि ख़ल्वत में ग़ैर शामिल हो

उठा दो शम्अ को, ये भी हैं जलनेवालों में..!!

----------------"जलील मानिकपुरी"