Search the Collection

Friday, January 16, 2009

नज़र नज़र से मिलाकर

नज़र नज़र से मिलाकर शराब पीते है,
हम उनको पास बिठाकर शराब पीते है.
इसीलिए तो अँधेरा है मैकदे में बहुत,
यहाँ घरों को जलाकर शराब पीते है.
हमें तुम्हारे सिवा कुछ नज़र नही आता,
तुम्हे नज़र में सजाकर शराब पीते है.
उन्हीं के हिस्से आती है प्यास ही अक्सर,
जो दूसरों को पिलाकर शराब पीते है.

-----------------------------तस्नीम फ़ारूक़ी