मेरे देश की धरती ब्यूटी उगले, लवली, क्यूट और स्वीटी!
मेरे देश की धरती....
ओलिंपिक में जब हम जाएँ तब धुलकर, पिटकर आते हैं,
दूजे ले जाएँ स्वर्ण पदक हम कांस्य पकड़, रह जाते हैं।
पुरुषों ने खाई मात मगर नारी ने मोर्चा संभाला है।
सुंदरता का सिरमौर बना इस देश का ठाठ निराला है॥
मेरे देश की धरती....॥
सुष्मिता, डायना, ऐश्वर्या, युक्ता और प्रियंका वाह-वाह जी,
भारत की ब्यूटी का जग में अरे बज गया डंका वाह-वाह जी।
उन्हें देख-देख के घर-घर में अब सजने लगीं गोरियाँ जी।
घर-घर खुल गए ब्यूटी पार्लर भँवरें-सी घूमें छोरियाँ जी॥
मेरे देश की धरती...॥
----------------------संयुक्ता