प्यार करने की यह इस दिल को सज़ा दी जाए
उसकी तस्वीर सरे-आम लगा दी जाए
ख़त में इस बार उसे भेजिये सूखा पत्ता
और उस पत्ते पे इक आँख बना दी जाए
इतनी पी जाए कि मिट जाए मन-ओ-तकी तमीज़
यानि ये होश की दीवार गिरा दी जाए
आज हर शय का असर लगता है उल्टा यारो
आज `शहज़ाद' को जीने की दुआ दी जाए
---------------------------फ़रहत शहज़ाद
उसकी तस्वीर सरे-आम लगा दी जाए
ख़त में इस बार उसे भेजिये सूखा पत्ता
और उस पत्ते पे इक आँख बना दी जाए
इतनी पी जाए कि मिट जाए मन-ओ-तकी तमीज़
यानि ये होश की दीवार गिरा दी जाए
आज हर शय का असर लगता है उल्टा यारो
आज `शहज़ाद' को जीने की दुआ दी जाए
---------------------------फ़रहत शहज़ाद