Search the Collection

Tuesday, August 28, 2012

कोंपले फिर फूट आईं शाख़ पर कहना उसे

कोंपले फिर फूट आँई शाख पर कहना उसे
वो न समझा है न समझेगा मगर कहना उसे

वक़्त का तूफ़ान हर इक शय बहा के ले गया
कितनी तनहा हो गयी है रहगुज़र कहना उसे

जा रहा है छोड़ कर तनहा मुझे जिसके लिए
चैन न दे पायेगा वो सीमज़र कहना उसे

रिस रहा हो खून दिल से लब मगर हँसते रहे
कर गया बर्बाद मुझको ये हुनर कहना उसे

जिसने ज़ख्मों से मेरा 'शहज़ाद' सीना भर दिया
मुस्कुरा कर आज क्या है चारागर कहना उसे

---------------------------फ़रहत शहज़ाद